केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार केदार के दर पहुंचे डॉ. निशंक

June 15, 2019 | samvaad365

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री बनने के बाद हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पहली बार उत्तराखंड पहुंचे. उत्तराखंड पहुंचने पर डॉ. निशंक का जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्री की कुर्सी संभालने के बाद वो पहली बार बाबा केदार के दर पर भी गए. केदारनाथ पहुंचकर डॉ. निशंक ने बाबा केदार के दर्शन किए साथ ही कार्सकर्ताओं से भी डॉ. निशंक ने मुलाकात की.

आपको बता दें कि केद्रीय मानवसंसाधन मंत्री डॉ. निशंक इससे पहले देहरादून के पहुंचे थे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डॉ निशंक केदार के दर पहुंचे. और आशीर्वाद लेने के साथ सथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी यहां पर मुलाकात की. केदारनाथ पहुंचने पर रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डॉ. निशंक का जोरदार स्वागत किया.

(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढ़ें – हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मां गंगा की पूजा करने धर्मनगरी पहुंचे डॉ. निशंक

यह खबर भी पढ़ें –कैंची धाम का मेला… जहां जुटे हैं हजारों भक्त

38451

You may also like