हादसे के बाद कुंभकरणी नींद से जागा बीआरओ, लोल्टी गदेरे में बहते पानी को किया चैनलाइज

July 18, 2021 | samvaad365

ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते 12 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे एक बाइक सवार जो कि बैजनाथ से थराली को आ रहा था लोल्टी के समीप उफनते गदेरे को पार करते समय अपनी बाइक के साथ बह गया था. घटनास्थल से कुछेक 100 मीटर की दूरी पर युवक की बाइक तो मिल गयी लेकिन युवक का मृत शरीर घटने के 25 घण्टे बाद गधेरे/नाले का पानी कम होने के बाद ही पुलिस और NDRF की टीम ने गदेरे से बरामद किया.

घटना का पहला कारण तो माना जा सकता है कि पानी का तेज बहाव औऱ बाइक सवार युवक की समय पर ड्यूटी पर पहुंचने की जिद युवक की जान ले गयी क्योकि युवक थराली स्थित कॉपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात था और समय पर बैंक पहुंचने के चलते बाइक सवार ने उफनते गधेरे को पार करने की जहमत उठा ली. वहीं दूसरे कारण की बात करें तो निर्माणदायी संस्था तकरीबन 12-13 सालों से इस मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य कर रही है बीआरओ को इस गधेरे पर पानी के इस तेज बहाव का भी अंदेशा था इसी के चलते बीआरओ ने कुछ वर्ष पहले ही पानी की निकासी के लिए सड़क के निचले हिस्से में गार्डर लगाकर पानी की निकासी अंडर ग्राउंड करने का काम किया था.

लेकिन बरसात से पहले इस गार्डर को खोलने की बजाय बीआरओ ने इसे बन्द ही रखा और इस जगह पर बने बड़े गड्ढो को भरने का भी काम बीआरओ नही कर पाया अगर ये काम बीआरओ पहले कर चुका होता तो शायद ,शायद हो सकता था कि एक जिंदगी बच जाती ,एक परिवार का चिराग बुझने से बच जाता.

लेकिन बहरहाल बीआरओ ने घटना से सबक लेते हुए गधेरे के पानी को चैनेलाइज करते हुए पानी की निकासी पूर्व की तरह गार्डर से ही कर दी है और अब सड़क पर बने गड्ढो को भी पत्थरों से भर दिया है जिससे बरसात के इस मौसम में राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

(संवाद365,गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-  हरिद्वार: पीली नदी में फंसे 4 युवक, पुलिस ने चारों युवकों का किया रेस्क्यू

63888

You may also like