रानीखेत में औषधि बागान तैयार करने पर सहमति,मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

June 3, 2021 | samvaad365

बुधवार को देहरादून स्थित यूसीएफ भवन में कार्यवाहक अध्यक्ष मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम यूसीएफ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के कोरोना से निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बोर्ड बैठक में सीडीएफ  बनी। जिससे कि  दिया जा सके। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए बोर्ड ने सहमति व्यक्त की।इसके अलावा बैठक में गेहूं क्रय की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि इस वर्ष यूसीएफ ने कृषकों से 875225 कुंतल गेहूं की खरीद की, जिसका 120 करोड़ का भुगतान कृषकों को कर दिया गया है। शेष भुगतान लगभग 54.45 करोड़ शीघ्र किया जाएगा।  कार्यवाहक अध्यक्ष मातबर सिंह रावत ने कहा कि सहकारी संघ में सरकार के बताए गए नियमों के मुताबिक काम किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि सहकारी संघ का व्यवसाय ज्यादा से ज्यादा बढ़े।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेनिजी लैब से कोरोना टेस्ट के फर्जीवाड़े का मामला आया सामने,स्वास्थ्य महकमा सचेत

 

62176

You may also like