बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार आज भगवान बदरीश के दर्शन करने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की होड़ लग गई। इससे पहले अक्षय कुमार आज सुबह पहले अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।
इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। इसके बाद अक्षय कुमार यहां बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। इससे पहले वह बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार पहुंचे बदरीनाथ और जागेश्वर धाम
