लालकुआं में बजी खतरे की घंटी, कोरोना के आए कई मामले, सेंचूरी पल्प एंड पेपर मिल की हालत खस्ता

January 20, 2022 | samvaad365

लालकुआँ क्षेत्र में कोरोना के मामले सामने आ रहे है जिसको लेकर तीसरी लहर में लालकुआं दुग्ध संघ एवं सेंचुरी पेपर मिल में कई दर्जन कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए । मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस हुई जांच में आई रिपोर्ट में नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में 27, सेंचूरी पल्प एंड पेपर मिल में 37 तथा लालकुआं में 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए आपको बताते चलें कि लालकुआं दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादों का एक बहुत बड़ा केंद्र है जहां प्रतिदिन कई दुग्ध उत्पादों का कर्मचारियों के संपर्क में आना होता है । यहां के कर्मचारियों का संक्रमित पाया जाना एक बहुत बड़ी खतरे की घंटी है। यदि स्वास्थ्य विभाग एवं दुग्ध संघ द्वारा कोई बड़ा कदम नही उठाया गया तो इस संक्रमण को और अधिक फैले जाने से नहीं रोका जा सकता जो लोगों की जान के साथ एक बहुत बड़ा खिलवाड़ होगा ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड में बीजेपी ने इन 59 सीटों में की प्रत्याशियों की घोषणा ,देखें कौन – कौन प्रत्याशी है शामिल

 

 

71660

You may also like