अल्मोड़ा : अनुसूचित जाति आयोग ने लिया दलित दूल्हे की हत्या का संज्ञान, कुमाऊं कमिश्नर को दिए जांच के आदेश

September 4, 2022 | samvaad365

बीते दिनों अल्मोड़ा के सल्ट में सामान्य  जाति की लड़की से शादी करने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद ये घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गयी है.

अब उत्तराखंड जाति आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है,  आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने कुमाऊं कमिश्नर को जांच के निर्देश  दिए हैं, और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

आयोग ने अपने आदेश में मामले में जिला प्रशासन को लापरवाह करार दिया , आयोग ने कहा कि 2 सितंबर को मंदिर में शादी करने के बाद जगदीश चंद ने लड़की के परिजनों से जान के खतरे की आशंका जतायी थी.

27 अगस्त को युवक ने जिले के SSP और DM  को भी पत्र लिखा था, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

आयोग का कहना है समय रहते इस  मामले में कार्रवाई हुई होती तो घटना को रोका जा सकता था.

आयोग ने कहा कि पूरे प्रकरण में विभागीय लापरवाही हुई है, भविष्य में जातिगत उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई एवं निष्पक्ष जांच हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सजग रहने की जरूरत है.
उधर  इस मामले में अंबेडकर उत्थान समिति बेतालघाट के पदाधिकारियों ने आयोग के उपाध्यक्ष से मिलकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

80828

You may also like