30 जून को होगी पालिगाड पट्टी के सभी गांव की सर्वदलीय बैठक

June 28, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: उडारसु बंगशील मोटर मार्ग के सम्बन्ध में 30 जून को ग्राम बंगशील पालीगाड में बंगशील, उडारसु, ओन्तड, तेवा, भिडाकोटी, ठिक्क, किन्सु, मोलधार, पुजाल्डी, बुडकोट, नोगांव, भुंयासारी, कैन्थ, चकपोत, ककडु, खेडा, पापरा आदि सभी गांवो की बैठक आहूत की गई है।

बता दें बंगशील से उडारसु दोनों गांव सड़क से तो जुड़े हैं लेकिन दोनों गांव के बीच 4 कि० मी० सड़क मार्ग से जुड़ नहीं पाए जिस कारण एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए लगभग 18 से 20 कि० मी० जाना पड़ता है किन्तु यदि यह 4 कि० मी० सड़क बन जाए तो दोनों गांव आपस में मोटर मार्ग से जुड़ जाएंगे व लगभग 14 से 16 कि० मी० का फासला भी कम होगा दरअसल दोनों गांव एक खाई के आर व पार यानी की आमने सामने है।

वहीं इन दोनों गांव के बीच प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी भी है जहां गगनचुम्बी कई हजार देवदार के वृक्ष हैं रोड कटान में कहीं देवदार के वृक्षों का कटान न हो और सड़क बन जाने के बाद पर्यावरण प्रदूषण को लेकर कुछ लोग सड़क न बनने के पक्षधर भी है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि दोनों गांव आमने सामने जरूर है पर सड़क न होने से दूसरी जगह से कई किलो मीटर अत्याधिक चलकर इन गांवों में जाया जा रहा है, और इससे कई गांव व कई स्कूली बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इसी सामांजस्य को लेकर यह बैठक बुलाई गई है जिसमें मुख्यतः सभी क्षेत्रीय लोग जनप्रतिनिधि सामाजिक लोग प्रतिभाग करेंगे व विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे कि इस मोटर मार्ग का निर्माण आवश्यक है या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें-खुशखबरीः देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का हुआ शिलान्यास

यह खबर भी पढ़ें-सावधान…! दून शहर पर खतरा, खतरनाक हो चुकी हैं गिरासू इमारतें

संवाद365/सुनील सजवाण 

38901

You may also like