ऑल वेदर प्रोजेक्ट: निर्माणाधीन पुल ढहा, 1 की मौत, 12 घायल, CM ने दिए जांच के आदेश

November 23, 2020 | samvaad365

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक निर्माणाधीन टूलेन पुल ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में पुल के निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं इसमें कार्य कर रहे 12 मजदूर घायल हो गए. 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  4 घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है.

वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दे दिये हैं. साथ हीने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना भी की.

हादसा ऋषिकेश से 25 किलोमीटर और शिवपुरी से 6 किलोमीटर आगे गूलर के पास हुआ.  90 मीटर बन रहे पुलल का काम 45 मीटर तक हो चुका था जो अचानक ढह गया. बताया ये जा रहा है कि पुल पर रविवार को लेंटर डालने का काम चल रहा था.  जिसके बाद अचानक शेटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल ढह गया. पीडब्‍यूडी एनएच खण्ड श्रीनगर इस पुल  का निर्माण कर रही है.

पुल हादसे में मृतक और घायलों के नाम

सतपाल (26 वर्ष) पुत्र घनश्याम निवासी हसनपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश की हादसे में मौत हो गई.

जबकि घायलों में रियाज (24 वर्ष) पुत्र मेहंदी हसन निवासी बिडोली अमरोहा, रितिक (28 वर्ष), निवासी ङ्क्षसभावली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, जावेद अली (21 वर्ष) पुत्र सहदु व नौशाद (23 वर्ष) पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, बृजेश (38 वर्ष) पुत्र राधाश्याम निवासी नौतनखुर्द मझौलिया, बेतिया बिहार, जावेद (27 वर्ष) पुत्र जमशेद, वानिक (22 वर्ष) पुत्र सलीम, अनस (20 वर्ष) पुत्र मुरसलीन, मुननाम (20 वर्ष) पुत्र बुरहान, कादिर (24 वर्ष) पुत्र जमशेद, मेहताब (28 वर्ष) पुत्र शमशाद, मुस्तफा (24 वर्ष) पुत्र कयूम सभी निवासी मिर्जापुर शामिल हैं।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ 2021: ‘भव्य होगा आयोजन, कोविड के स्वरूप के अनुसार ही होगा विस्तार’

 

56132

You may also like