अल्मोड़ा : शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए विद्यालय सुरक्षा अभियान का समापन, शिक्षकों को अहम विषयों पर दी गई जानकरी

December 17, 2022 | samvaad365

शिक्षा विभाग की ओर से निपुण भारत कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता और विद्यालय सुरक्षा को लेकर छः दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया है। प्रशिक्षण में विकास खण्ड स्याल्दे के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को समाज में बुनियादी साक्षरता और सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

समापन सत्र के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी वन्दना रौतेला ने शिक्षकों को प्रशिक्षण में सिखाई गई गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर लागू करने को कहा। उन्होंने कहा की बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव बनाए रखने के लिए उनके बौद्धिक स्तर तक स्वयं को ढालना होगा। जिसके लिए बच्चों से मातृभाषा में संवाद किया जाना कारगर साबित होगा। उन्होंने बच्चों के लिए क्विज आदि दिमागी कसरत वाले खेलों को आयोजित करवाने पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलों से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

वहीं बच्चों से एक मैत्रीपूर्ण व्यवहार उन्हें नया सीखने में सहजता देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रशिक्षण समापन की घोषणा की। प्रशिक्षण में लगभग 65 प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे। वहीं शिक्षकों ने प्रशिक्षण को काफी लाभप्रद बताते हुए कहा की इस तरह के प्रशिक्षण समय -समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Dehradun : इंस्टाग्राम पर हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदला, नाबालिक पर किया चाक़ू से वार, आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

84079

You may also like