भेष बदलकर डीएम मंगेश ने जो कुछ भी किया वो गजब था… क्योंकि उसकी जरूरत थी..

June 11, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: मुंह पर मास्क, कुर्ता पजामा पीठ पर बैग आंखों पर चश्मा और सिर पर टोपी.. एक दम परफेक्ट अंदाज में रूद्रप्रयाग के डीएम निकल पड़े हकीकत की तलाश में.. जी हां अक्सर आपने फिल्मों में इस तरह के सीन देखे होंगे. लेकिन असल जिंदगी में भी अगर हकीकत जाननी हो तो कुछ इसी तरह से काम किया है रूद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने. एक दम आम तीर्थयात्री बनकर डीएम साहब ने केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. आम यात्री के रूप में डीएम साहब ने जो कुछ भी देखा वो कई मायनों में चौंका देने वाला भी था. गौरीकुंड में पुलिस व्यवस्था में भारी खामियां पाई गई. चौकी प्रभारी निरीक्षण के दौरान चौकी पर नहीं मिला. डीएम ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से गौरीकुंड चौकी प्रभारी को हटाते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद डीएम मंगेश नौ जून की रात को प्राइवेट वाहन से सोनप्रयाग पहुंचे.

यह खबर भी पढ़ें –धनोल्टी: जल संस्थान और ठेकेदारों की बेईमानी, ये है मामला…

सोनप्रयाग में क्या हुआ
डीएम साहब ने केदारनाथ यात्रा के दौरान पड़ने वाले सोनप्रयाग पार्किंग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने देखा कि होमगार्ड के जवान गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग करवा रहे थे. उन्होंने तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को हटाने के निर्देश दिए.

     भेष बदलकर पहुंचे  DM 

घोड़ा पड़ाव में क्या हुआ
यहां से वे शटल सेवा यानि की लोकल वाहन से गौरीकुंड पहुंचे. जहां देर रात एक बजे घोड़ा पड़ाव पर गए. यहां पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली. यहां भी ये देखने को मिला कि घोड़े.खच्चर संचालकों द्वारा रास्ते पर ही खड़े किए गए. और तो और घोड़ा पड़ाव पर पुलिस और होमगार्ड का कोई भी जवान नहीं मिला.

गौरीकुंड में क्या हुआ
स्थिति यह रही कि यात्रा में 24 घंटे गुलजार रहने वाले गौरीकुंड में पुलिस द्वारा सिर्फ 4 घंटे ही ड्यूटी दी जा रही है. डीएम ने 11 बजे गौरीकुंड बाजार का भी निरीक्षण किया. तो घोड़ा पड़ाव तप्तकुंड और शटल सेवा पर एक.एक होमगार्ड तैनात मिले. इसके अलावा गौरीकुंड में पुलिस के जवान नहीं मिला.

सुलभ पर ठोका जुर्माना
अपने निरीक्षण के दौरान डीएम मंगेश घिल्डियाल ने साफ सफाई का भी जायजा लिया. डीएम ने पाया कि शौचालयों में पानी की आपूर्ति नहीं हे. उपर से गंदगी अलग पसरी हुई है. डीएम मंगेश नें गौरीकुंड में तैनात सफाई सुपरवाइजर को हटाने का आदेश दिया साथ ही सुलभ इंटरनेशनल के खिलाफ 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

संवाद 365/कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें –एक साल के आर्यन की मौत का जिम्मेदार किसे कहा जाए… क्या 19 साल के उत्तराखंड को ?

38298

You may also like