हरिद्वार कुंभ के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के लिए राशि स्वीकृति

November 13, 2020 | samvaad365

दीपावली पर केन्द्र सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को बड़ा तोहफा मिला है। कुम्भ मेले को देखते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के 84.85 करोड़ रूपये की स्वीकृति दे दी है. हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य गतिविधियों के लिए 79.12 करोड़ रूपये, पेयजल निगम को 2.55 करोड़ रूपये और उत्तराखण्ड जल संस्थान को 2.92 करोड़ रूपये की धनराशि इसमें शामिल है. स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना का कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग दिया जा रहा है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: लुठियाग-चिरबटिया को मिला नार्थ जोन की बेस्ट विलेज पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार

55951

You may also like