कोविड- 19 को ट्रैक करेगा ‘आरोग्यम सेतु’ एप

April 3, 2020 | samvaad365

सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए भारत के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से सार्वजनिक निजी साझेदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है, आरोग्य सेतु नाम का यह ऐप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा है, यह कोरोनावायरस का संक्रमण पकड़ने के जोखिमों का आकलन करेगा, यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने की नियमों की प्रणाली एल्गोरिथ्म और कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करते हुए दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा, यह ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है।

(संवाद 365/डेस्क )

https://youtu.be/de03XwfASJQ

यह खबर भी पढ़ें-पीएम मोदी की आह्वानः रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक जलाएं दीया

48315

You may also like