जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष की गुहार, धनोल्टी में एटीएम लगाओ

June 22, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: पर्यटन नगरी धनोल्टी जहां देश विदेश के सैलानी प्रकृति के सुन्दर व शुद्ध वातावरण का लुत्फ उठाने धनोल्टी का रुख करते है लेकिन केश लेस के इस भौतिकवाद युग में धनोल्टी में प्राकृतिक सुन्दरता तो है पर किसी भी बैंक का ATM नहीं जिसकी मांग कई बार स्थानीय लोगों, व्यवसाईयों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा चुकी है मगर आज तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। इसी को देखते हुए इस बार विधिक सेवा प्राधिकरण में भी इस बात को उठाया गया है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शान्ती भट्ट ने पत्र के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को इस मुख्य समस्या को लेकर अवगत कराया है।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज ने इस सम्बन्ध में प्रबन्धक लीड बैंक नई टिहरी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है व धनोल्टी में किसी भी बैंक के एटीम लगवाने सम्बन्धि कार्यवाही यथासिर्घ सुनिश्चित करने को कहा है। अब देखना यह है कि क्या देश दुनिया से घूमने आने वाले इस पर्यटक स्थल धनोल्टी पर एटीएम लगेगा या फिर से धनोल्टी एटीएम लेस ही रह जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-शाही शादी में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड की चिकनी चमेली

यह खबर भी पढ़ें-आबकारी विभाग ने पकड़ी चंडीगढ़ ब्राण्ड की शराब

संवाद365/सुनील सजवाण

38725

You may also like