12 दिनों से बंद पड़ा है औली मार्ग, सेना की मदद से होगा मार्ग खुलवाने का काम

February 6, 2019 | samvaad365

विश्व प्रसिद्ध स्कींग रिजॉर्ट औली जाने का मार्ग पिछले 12 दिनों से बंद पड़ा हुआ है हालांकि प्रशासन ने तमाम कोशिशें मार्ग खुलवाने की कर दी है लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा। अब प्रशासन को भी लगने लगा है की मार्ग नहीं खुलने से देश के कोने कोने में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।

वहीं अब प्रशासन भारतीय सेना की मदद लेने जा रहा है प्रशासन का कहना है कि हमने तमाम मशीनें लगाइ है लेकिन बर्फबारी के कारण मार्ग खोलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार होती बर्फबारी के कारण मार्ग नहीं खुल पा रहा है अब हम सेना की मदद से जोशीमठ औली रोड को खुलवाने जा रहे हैं और कल देर शाम तक औली मार्ग को भारतीय सेना की मदद से खोल दिया जाएगा,

सड़क बंद होने के कारण जहां पर्यटक औली नहीं पहुंच पा रहे हैं वहीं अब औली में रसद सामानों की भी दिक्कत शुरू हो गई है प्रशासन अब जल्द से जल्द मार्ग को सेना की मदद से खुलवाना चाहता है ताकि औली जैसे पर्यटन स्थल में रसद आपूर्ति ठप ना हो औली हमेशा से देश दुनिया में पर्यटन और स्किंग के लिए मशहूर है और यहां देश विदेश से लगातार पर्यटकों का हुजूम लगा रहता है ऐसे में 12 दिनों से मार्ग बंद होना पर्यटन प्रदेश की कहीं ना कहीं पोल खोलता है बर्फबारी से पहले प्रशासन के लाख दावों की भी पोल खोलता है कि 12 दिन के बाद भी मार्ग को अभी तक सुचारू नहीं किया गया है ऐसे में कैसे पर्यटक औली पहुंच पाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि से संघ प्रमुख मोहन भागवत का संदेश, गांव समृद्ध तो देश समृद्ध 
यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का फोकस पीएम मोदी फिर आ सकते हैं उत्तराखंड 

चमोली/पुष्कर नेगी

31930

You may also like