औली की वादियों में होगी खर्चीली शादी… 150 हेलीकॉप्टरों वाली इस शादी के बारे में जानिए…

June 9, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड सरकार काफी समय से इस कवायद में है कि यहां के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिए बकायदा 13 जिले 13 डेस्टिनेशन के माध्यम से भी कोशिश की जा रही है. साथ ही उत्तराखंड की कई जगहां पर वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने की कवायद भी है. उत्तराखंड के वेडिंग डेस्टिनेशन में औली भी एक जगह है और ये वेडिंग डेस्टिनेशन अब गवाह बनेगा एक शाही शादी का. जी हां बिल्कुल सही सुना आपने ये शाही शादी 18 से 22 जून तक चलेगी. और खर्चा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस भारी भरकम शादी का बजट भी भारी भरकम ही है. बजट खर्च की उम्मीद 200 करोड़ है.

यह खबर भी पढ़ें –पंचतत्व में विलीन हुए पंत… लोगों का उमड़ा जनसैलाब

किसकी है शादी

खबर पढ़ कर सबसे बड़ा सवाल जो आपके मन में आया होगा वो ये कि आखिर शादी है किसकी. तो वो भी आप जान लीजिए दक्षिण अफ्रीका के प्रवासी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शादी यहां पर होने वाली है. कई वेबसाइट और समाचार पत्रों में छपी खबर के मुताबिक हीरा कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी यहां पर होने जा रही है. गुप्ता बंधु दुबई में रह रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि पहले  इस शादी का आयोजन इटली में होने जा रहा था. लेकिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुझाव पर औली को चुना गया. शुक्रवार को औली में बाकायदा पहाड़ी विधि विधान से स्थानीय देवता के पूजन के जरिए शादी की तैयारियां शुरू की गईं. पहले शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और फिर अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की होनी है. सूर्यकांत की शादी दिल्ली निवासी सिंघल परिवार और शशांक की शादी दुबई में रह रहे जालान परिवार में होनी है.

क्या है खास

इस शादी में कई सारी बातें हैं जो कि बेहद खास होंगी. शादी में पहाड़ी दुकानों, ढाबों के विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे. इसकी विशेष बात ये होगी कि इस हाट में सबकुछ फ्री में मिलेगा. इसके लिए जोशीमठ और औली के बीच वाले क्षेत्र में दुकानों में चाय और खाना फ्री में मिलेगा.

स्विट्जरलैंड से मंगाए जा रहे हैं पांच करोड़ के फूल

मेहमानों को देहरादून, दिल्ली से औली पहुंचाने को 150 हेलीकॉप्टर होंगे इस्तेमाल

बॉलीवुड जगत से जुड़े करीब 50 अभिनेता, लेखक, निर्माता पहुंचेंगे

शादी में 200 करोड़ से ज्यादा के खर्च होने की उम्मीद

आस पास की दुकानों के लगेंगे स्टॉल

स्थानीय ग्रामीणों की दुकानों में बिकने वाला सामान मिलेगा फ्री में

विश्व की नामचीन इवेंट कंपनी को जिम्मा

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें –नहीं रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल 

 

38233

You may also like