टिहरी में कोरोना वॉरियर्स को बांटी गई आयुष रक्षा किट

August 1, 2020 | samvaad365

टिहरी: भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों पर टिहरी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभाग के द्वारा नई टिहरी में कोरोना वॉरियर को आयुष रक्षा किट वितरित की गई। जिसका शुभारंभ टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के द्वारा किया गया। साथ ही जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभाग टिहरी के द्वारा हनुमान चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को आयुष रक्षा किट बांटी गई। वहीं कोरोना वॉरियर ने  केंद्र व राज्य सरकार का  धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा वह राज्य सरकार ने कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षक कीट देकर अच्छा काम किया है जिन्होंने कोरोना वॉरियर का ध्यान रखा क्योंकि कोरोना काल में कई ऐसे सामाजिक संस्था व कई ऐसे कर्मचारी अधिकारी थे जिन्होंने कोरना काल में अपनी जान हाथ पर रख कर कोरोना से निपटने के लिए कार्य किया।

वहीं जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अधिकारी ने बताया कि आज हमारे विभाग के द्वारा 250 से अधिक लोगों को आयुष रक्षा किट वितरित की गई जिन्होंने कोरोना काल में ईमानदारी से अपने ड्यूटी करते आ रहे है और कहा कि हमने  जिले के लिए 72 हजार आयुष रक्षक किट की मांग की है जिसमें 20 हजार आयुष रक्षा किट टिहरी जिले को प्राप्त हुई है और यह किट जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सालय से मिलेगी। वहीं डॉ दिनेश जोशी का कहना है कि कोरोना काल में जो इमानदारी से ड्यूटी करते आ गए हैं उनको यह आयुष रक्षा किट वितरित की जा रही है ताकि उनकी इम्यूनिटी बढ़े, क्योंकि हमारे ग्रंथों में इससे निपटने के लिए जो वर्णन किया गया है उसी पर हमारे आयुष मंत्रालय ने फार्मूला निजात करके आयुष मंत्रालय ने आयुष किट वितरण किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया लेखक एवं समीक्षक गोपाल सिंह थापा की पुस्तक देहरादून सिनेमॉज का विमोचन

संवाद365/बलवंत रावत

52614

You may also like