खुल गए बाबा मद्महेश्वर धाम के कपाट.. अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

May 21, 2019 | samvaad365

चमोली: द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर खोल दिए गए। बाबा मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली सोमवार को रात्रि प्रवास के लिए अंतिम पड़ाव गौंडार गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने अपने आराध्य को सामूहिक अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की।

बता दें कि सुबह 10.30 बजे बाबा मद्महेश्वर की डोली गौंडार गांव पहुंची। जहां पंचायती चौक पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आराध्य का जयघोष के साथ स्वागत किया। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार के शिक्षक दीपक रावत के दिशा-निर्देश में स्कूली बच्चों ने भी भगवान मद्महेश्वर का भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली की पूजा-अर्चना के साथ ही आरती की।

गौंडारवासियों की ओर से अपने आराध्य को सामूहिक अर्घ्य लगाया गया। बाबा मद्महेश्वर की डोली गांव पहुंचने पर लोग खुशी से सराबोर हो उठे। इसके साथ ही सम्पूर्ण गांव बाबा की भक्ति में विलीन नजर आया। डोली के स्वागत में महिला एवं युवक मंगल दल ने रात्रि जागरण भी किया। इससे पहले सुबह 7 बजे रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर धाम के पुजारी ने मां राकेश्वरी एवं भगवान मद्महेश्वर की कपूर आरती की।

सभी धार्मिक औपचारिकताओं के बाद सुबह 8 बजे भगवान मद्महेश्वर की डोली ने रांसी गांव से विदा लेकर अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक जागर एवं मांगल गीतों के साथ भगवान को धाम के लिए विदा किया। इस मौके पर डोली प्रभारी वचन सिंह रावत, शिव सिंह रावत, ग्राम प्रधान रूप सिंह नेगी, राकेश सिंह नेगी, जीवंती देवी, ग्राम प्रधान सुमन देवी के साथ ही कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-केदार के बाद भू-वैकुंठ की शरण में मोदी..

यह खबर भी पढ़ें-यात्रा सीजन पर हरिद्वार में आफत बन रहे हैं भिखारी ..!

संवाद 365/ पुष्पा पुण्डीर

 

37727

You may also like