बाबा रामदेव ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, हरिद्वार में हुई लांचिंग

June 23, 2020 | samvaad365

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार और बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कोरोनिल दवा को लांच भी कर दिया है। लांचिंग के वक्त बाबा रामदेव ने बताया कि दवा का ट्रायल किया था, पहला. क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी और दूसरा क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल।

योग गुरू बाबा रामदेव ने बताया कि सौ लोगों पर इसका टेस्ट किया गया, तीन दिन के अंदर 65 फीसदी रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए. साथ ही रामदेव ने यह भी बताया कि सात दिनों के अंदर 100 प्रतिशत लोग ठीक भी हुए हैं। रामदेव ने यह भी कहा कि हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन भी किया है। कैसे बनी है दवा

बाबा रामदेव ने दावा किया है कि दवा में आयुर्वेद का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, श्वासरि का इस्तेमाल किया गया है। रामदवे ने बताया कि कुछ ही दिनों में एक एप भी तैयार किया जा रहा है जिससे इस दवा को मंगाया जा सकता है। इसके साथ ही यह एक हफ्ते के अंदर सभी पतंजिल स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-देवप्रयाग: खाई में गिरी कार… दो की मौत दो घायल

51088

You may also like