गणतंत्र दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ने फहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा

January 26, 2019 | samvaad365

योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत रत्न दिए जाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या 70 सालों में हमारे देश में कोई भी सन्यासी या संत भारत रत्न पाने के काबिल नहीं हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में 108 फुट का तिरंगा फहराया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

योग गुरु बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण और बड़ी संख्या में पतंजलि के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 के चुनाव बड़े ही रोचक होंगे और उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बाबा रामदेव किसी भी दल से जुड़े नहीं हैं और देश की सेवा करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर सवाल भी खड़े किए। बाबा रामदेव ने कहा हमारे देश में स्वामी विवेकानंद, श्रद्धानंद और दयानंद जैसे बड़े संत रहे । ऐसे में उन्हें भी भारत रत्न मिलना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-26 जनवरी को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी हुई सुरक्षा

यह खबर भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चमोली में मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

हरिद्वार/नरेश तोमर

30946

You may also like