बागेश्वर: 228 शराब की बोतलों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

November 8, 2020 | samvaad365

मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एसओजी और कौसानी पुलिस ने शऱाह की 200 से ज्यादा बोतलों के साथ दो लोगो को गिफ्तार किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. एसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया नशे के सत्करों पर नकेल कसने के अभियान के तहत एसओजी और कौसानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कौसानी बेरियर पर चेकिंग करते हुए दिल्ली के नम्बर प्लेट की गाड़ी से हरियाणा मार्का की 228 बोतल शराब बरामद की जिसकी कीमत लगभग 1लाख 20 हजार है.

एसपी ने बताया की मुखबिर की सूचना पर एसओजी और कौसानी पुलिस को पहले ही सतर्क कर सभी गाड़ियों की संघन चेकिंग के जरिए दिल्ली नम्बर की DL9CX-2813 से 192 बोतल रम और 36 व्हिस्की कुल 228 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली से सस्ते रेट में शराब की बोतलें खरीदकर यहां अच्छे दामों में बेचने की बात बताई. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-टिहरी: ऐतिहासिक डोबराचांठी पुल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

 

55794

You may also like