बागेश्वर: निजी अस्पताल में 55 वर्षीय बुजुर्ग की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

March 9, 2021 | samvaad365

बागेश्वर: जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर कल्याण अस्पताल और डाइग्नोश सेंटर में पथरी के ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.

परिजनों का आरोप है कि 55 वर्षीय बुजुर्ग गंगा सिंह पथरी की समस्या से पीड़ित थे। उन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल पथरी के आॅपरेशन की सलाह दी। डाक्टरों की सलाह पर उन्होंने आपरेशन करने की सहमति भी दे दी.

परिजनों ने बताया कि आपरेशन के कुछ ही देर बाद चिकित्सकों ने उन्हें सूचना दी कि उनके मरीज की मौत हो गयी है.

मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। स्थानीय लोगों ने मौत के कारणों के लिये अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बेहोशी का डाक्टर तैनात ही नहीं था। इस बात की भनक लगते ही अस्पताल में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। तहसीलदार और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर नजर रखे हुये हैं.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-   घनसाली: घर के किनारे से मलबा हटाने के दौरान मलबे की चपेट में आने से 2 नेपाली मजदूरों की मौत

59121

You may also like