बागेश्वर: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट पर प्रशासन

July 5, 2020 | samvaad365

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बागेश्वर जिले मे आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड में है। जिले में आपदा की दृष्टि से कपकोट ब्लॉक अति संवेदनशील  इलाके में आता है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन आपदा कण्ट्रोल विभाग सतर्क बना हुआ है। तेज बरसात के चलते कपकोट ब्लॉक और बागेश्वर ब्लॉक की एक दर्जन से ऊपर ग्रामीण सड़कें बंद हो गयी जिन्हे जेसीबी की मदद से लोक निर्माण खुलवाने में जुटा हुआ। वहीं तेज बारिश के चलते सरयू और गोमती नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

https://youtu.be/VUo78IzdW5A

यह भी पढ़ें-देहरादून: कोविड-19 से लड़ाई में लगातार सतर्कता जरूरी : सीएम रावत

 

 

51472

You may also like