बागेश्वर: भाई ने ममेरे भाई की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या

March 2, 2021 | samvaad365

बागेश्वर: मैदानी इलाकों की आपराधिक घटनाएं पहाड़ों की शांत वादियों में घटित होने लगी हैं. ऐसा ही हत्या की वारदात की घटना बागेश्वर ज़िले के गरुड़ बैजनाथ थाना अंतर्गत से सामने आई. जहाँ एक व्यक्ति ने व्यवसायिक रंजिश के चलते अपने सगे ममेरे भाई की जंगलों में लेजाकर लौहे की रॉड से पिटपिकर बेहरहमी से हत्या कर शव को अधजला छोड़ दिया.

दो भाईयों में व्यवसायिक रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ममेरे भाई की हत्या कर दी. हत्या के 12 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के बहेड़ी के रहने वाले निवासी दानिश पुत्र मेहंदी हसन बागेश्वर ज़िले के गरुड़ मे विगत 8 सालों से राज मिस्त्री टाईल्स मार्बल का कार्य करता था. कार्य अधिक होने की वजह से उसने अपने ममेरे भाई को एक वर्ष पूर्व राशिद को बागेश्वर भी काम करने के लिए गरुड़ बुलाया,समय के साथ, राशिद का काम गरुड़ में बढ़ते गया जिससे दानिश के मन मे उसके प्रति व्यवसायिक रंजिश हो गयी,और दानिश ने राशिद को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

18 फरवरी को दानिश ने घर जाने का बहाना बनाया, दानिश ने राशिद के दो साथियों रिजवान और हारुन को एक साथ भेज दिया। जबकि राशिद को साथ लेकर स्वयं घर को रवाना हुआ,लेकिन वह राशिद को घर ले जाने के बजाय गरुड़ तहसील के अंर्तगत अणा-लोहारचोरा के बीच घने जंगल मे जाकर लौहे की रोड से  पिटपिटकर बेहरहमी से निर्मम हत्या कर बॉडी को अधजला छोड़कर फ़रार हो गया परिजनों को राशिद के फ़ोन पर वार्ता न होना चिंता बढ़ी तो  परिजन गरुड़ पहुंचे युवक की तलाश की थक हारकर पुलिस थाने में अपने लडक़े की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस की जांच व तफ्तीश में हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  चमोली: दिवालीखाल में घाट विकासखण्ड के सड़क चैड़ीकरण के लिए हो रहे प्रदर्शन में पुलिस के साथ हुई झड़प की होगी जांच

58953

You may also like