बागेश्वर: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियां सम्मानित

October 12, 2020 | samvaad365

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बागेश्वर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में जिले की मेधावी बालिकाओं के साथ ही संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में उच्च शिक्षा अर्जित कर रही बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही छात्राओं ने सरकार की इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का संकल्प भी लिया।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दस बालिकाओं को अपनी कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर ढाई हजार रूपये की धनराशि से सम्मानित किया गया साथ ही दुर्गम क्षेत्र में विपरित परिस्थितियों के बावजूद अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने वाली 15 बालिकाओं को एक हजार रूपये से सम्मानित किया गया।

इस दौरान बालिकाओं को बताया गया कि आज के वक्त में दुनिया में महिलाएं समाज की नींव है। महिला सशक्तीकरण के लिए देश में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ प्रत्येक महिला तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है।

वहीं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में बेटियों का लिंगानुपात लगातार कम होता जा रहा है, जिसे रोकना हम सभी का कर्तव्य है।

गौरतलब है कि हर साल 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव को खत्म करने और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की गई है जिसे साकार करना हर किसी का कर्तव्य है।

(संवाद 365/हिमांशु गढिया )

यह भी पढ़ें-मुंबई में फेल हुई पावर ग्रिड, जहां तहां फंसी लोकल ट्रेनें

 

 

 

55162

You may also like