बागेश्वर: डीजीपी अशोक कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत कर सुनीं लोगों की समस्याएं

March 7, 2021 | samvaad365

बागेश्वर कुमाऊँ मंडल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत बागेश्वर ज़िले के दौरे पर पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार  विकास भवन सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इससे पहले उनके बागेश्वर पहुँचने पर पुलिस विभाग के कुमाऊँ रैंज आईजी एसपी अधिकारियों और व्यापार मंडल वरिष्ठ नागरिकों ने फ़ूल मालाओं और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया.

इसके साथ ही डीजीपी ने जिलामुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की और जनता की समस्याओं को सुना।  सभागार में उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक-एक कर लोंगो की समस्याओं सुझावों को सुना और ज़िले में यातायात, पार्किंग, अवैध शराब मादक पदार्थों, नशा की तस्करी,ऑन लाईन ठगी साइबर क्राइम पर विस्तृत चर्चा कर सुझावों पर जोर दिया.

उन्होंने कहा की जन जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रमों से लोगों जागरूक किया जा सकता है।वहीं पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों की भारी कमी बनी हुई हरिद्वार कुम्भ के बाद 2000 पुलिस कर्मियों की भर्ती राज्य में आयोजित  की जाएगी.

उन्होंने कहा थाने में पहुंच रही प्रत्येक प्रार्थनापत्र रिसीव होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो निदेशालय से शिकायत की जा सकती है। संबंधित पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी। महिला सुरक्षा के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं। नशे को रोकने के लिए पुलिस और लोग मिल जुलकर मुकाबला करेंगे.

विकास भवन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जनसंवाद में कई समस्याएं निकल कर आई हैं और सुझाव भी लोगों ने रखे। उन्होंने कहा कि थाना, चौकी और कोतवाली में प्रार्थना पत्र हर हाल में रिसीव होंगे. उन्होंने कहा कि ड्रग्स, ट्रैफिक और साइबर ठगी के मुद्दे उत्तराखंड में सबसे अधिक हैं। जबकि क्राइम को लेकर लोगों की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स बड़ी बीमारी है। पूरे समाज को मिलकर इसे हटाना है। शिक्षक, अभिभावक, माता-पिता आदि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। डिमांड को घर पर रोकें। सप्लाई कहां से हो रही है इस पर पुलिस का अहम रोल होगा। इन दोनों साइडों पर अटैक करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। पुलिस उनकी संपत्ति को जब्त करेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की कोशिश मिल जुलकर की जाएगी.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें- पौड़ी: औपचारिकता मात्र रही दिशा यानी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

59069

You may also like