बागेश्वर- डीएम अनुराधा पॉल ने सुनीं लोगों की समस्याएं

January 3, 2023 | samvaad365

बागेश्वर सोमवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिलाकार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोंगो की समस्यायें सुनी, छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, अन्य आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अपने कार्यालय से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करें, ताकि आम जनता को अनावश्यक रूप से समस्याओं का सामना न करना पडें। जनता दरबार में मौके पर 19 तथा 04 शिकायत वर्चुअल दर्ज हुई.

वहीं सदस्य जिला पंचायत करासीबूंगा व 6 ग्राम सभाओं के प्रधानों ने जिलाकार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर डीएम से मुलाक़ात कर माँग पत्र सोंपा। उन्होंने कहाकि क्षेत्र के टैक्सी चालकों व गरीब परिवारों के निरस्त राशन कार्डो को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में जोडने एवं पात्र व्यक्तियों के बीपीएल कार्ड बनाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा, ताकि जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय न आना पडे। जनता की समस्याओं का भ्रमण दौरान ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें :     मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में होने वाले तीन दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

84548

You may also like