बागेश्वर: डीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, महाविद्यालय में बन रहा है कोविड केयर सेंटर

September 25, 2020 | samvaad365

बागेश्वर:  बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाविद्यालय में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर का डीएम विनीत कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महाविद्यालय के नव निर्मित भवन में 65 बैडों वाला कोविंड केयर सेंटर बनाया जाना है. जिसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि जो व्यवस्थाएं करनी हो उनको तुरंत कर लिया जाए। ताकि कोविड केयर सेंटर के संचालन में कोई भी दिक्क्त न हो।  जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत यह आवश्यक हैं कि सभी व्यवस्थायें एवं तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर धरना प्रदर्शन, भारत बंद के समर्थन में किया प्रदर्शन

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

54668

You may also like