बागेश्वरः तेज बारिश के चलते बही सड़क… कई गांवों का संपर्क कटा

September 16, 2019 | samvaad365

बागेश्वर जनपद में मानसूनी बारिश का कहर जारी है. कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बेलंग नाला उफ़न आया. जिससे कपकोट-पोथिंग मोटर मार्ग का करीब 7 मीटर हिस्सा नाले की तेज बहाव में बह गया. जिसके चलते पोथिंग गांव की करीब 3 हजार की आबादी का सम्पर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं भारी बारिश के चलते कपकोट के वार्ड नंबर 3 के मुख्य मार्ग पर बिजली का पोल धरासायी हो गया. जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विधुत विभाग को सूचना समय पर देने से बड़ा हादसा टल गया.

वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि ज़िले में कपको ब्लॉक में भारी बारिस के चलते 9 सड़के बन्द हुई दो मकान टूटने की सूचना प्राप्त हुई है. साथ ही मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश के चेतावनी जारी करी है. जनपद की सभी आपदा टीमें अलर्ट हैं.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-भारत दर्शन पर जा रहे हैं देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी बच्चे… सीएम से भी की मुलाकात

41597

You may also like