बागेश्वर : स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते स्कूली बच्चों ने किया सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन

November 12, 2021 | samvaad365

बागेश्वर ज़िले के कपकोट ब्लॉक अंतर्गत कई सरकारी स्कूल में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है ।  अब शिक्षकों की मांग के लिए स्कूली बच्चों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। मामला राजकीय इंटर कॉलेज रातिरकेटी कपकोट में लंबे समय से विज्ञान वर्ग के शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। इस कारण यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर यहां के अभिभावकों ने स्कूली बच्चों के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें आइसलैंण्ड के उच्चायुक्त महामहिम गुडनी ब्रैगसन ने सीएम धामी से की भेंट

अभिभावक शिक्षक संघ के विजय सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राओं  जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके एसबीआई तिराहे पर धरना दिया। प्रदर्शन को पूर्व विधायक फ़र्श्वान व पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ऐठानी ने समर्थन दिया डीएम से वार्ता कर जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा इंटर कॉलेज रातिरकेटी की दूरी जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर है। 2014 में विद्यालय का उच्चीकरण हुआ, लेकिन तब से लेकर आज तक विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई है। प्रवक्ता के दो पदों के सापेक्ष एक ही पद में तैनाती हुई है। उन्हें भी प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। कला वर्ग में अतिथि शिक्षक तैनात हैं। अभी तक एक भी विज्ञान शिक्षक की तैनाती नहीं हुई है। यहां अध्ययरत 200 बच्चों का भविष्य दांव पर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी । वही वार्ता के दौरान डीएम ने ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों को अस्वासन दिया जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था तहत शिक्षकों की तैनाती की जा रही है।

 

 

संवाद365,डेस्क

 

68930

You may also like