बागेश्वर : सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारियों का धरना, मांग पूरी नहीं होने तक करेंगे कार्यबहिष्कार

July 25, 2021 | samvaad365

बागेश्वर ज़िले में आंदोलन की मानो एक झड़ी सी लग गई है। एक तरफ जिला पंचायत के सदस्य आंदोलन पर बैठे व मजदूर संघ के अलावा ग्रामीण इलाकों में सड़कों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन धरना इत्यादि जारी है, वहीं अब दूसरी ओर सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी विभागीय संविदा कर्मी सातवां वेतन लागू करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें निदेशक द्वारा केवल आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई। उनका कहना है कि सैनिक कल्याण अधिकारी और निदेशक की ओर से आंदोलन की सुध नहीं लेने के कारण उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। हड़ताल से कार्यालय मैं जरूरी काम से आने वाले पूर्व सैनिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहे।

संवाद365,हिमांशु गढ़िया

यह भी पढ़ें-युवा संवाद में सितारगंज पहुंचे कर्नल कोठियाल ने युवाओं से की सीधी बात,कहा झाडू से चलाएंगे सफाई अभियान

 

64146

You may also like