बागेश्वर : कोरोना वॉरियर्स को बांटी जा रही होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक दवा

June 12, 2020 | samvaad365

आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार बागेश्वर  जिले में अब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा बांटी जा रही है। आर्सेनिक एलबम 30 में यह क्षमता सबसे अधिक है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना योद्धाओ के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारियों को पहले चरण में यह दवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आर्सेनिक दवा का वितरण शुरू हो गया है।जल्द ही जनता को भी ये दवा प्राप्त होगी। दवा वितरण का कार्य एएनएम, फील्ड कर्मचारियों व विभाग के कर्मचारियों द्वारा वितरित की जाएगी।

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

https://www.youtube.com/watch?v=8IuTvX3DZ_w&t=1s

यह भी पढ़ें-कोरोना से प्रभावित हुआ चार धाम प्रोजेक्ट, सुस्त पड़ गई निर्माण कार्य की गति

 

50749

You may also like