बागेश्वर: सड़क किनारे हो रहा था अवैध खनन, एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई

October 22, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में एनएच 309ए  से फ़लटनिया गांव तक इनदिनो सड़क निर्माण जारी है। ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान लापरवाही देखने को मिल रही है। ठेकेदार द्वारा पौकलैंड मशीन से 26 मीटर ज्यादा कटिंग की गई है वहां से पत्थरों का भी अवैध खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच के लिए टीम भेजी, जांच के बाद एडीएम बागेश्वर ने तुरंत मौक़े पर पहुंच कर पत्थरों के अवैध खनन में लगी पोकलैंड मशीन को सीज कर रोड का कार्य रूकवाया। साथ ही अवैध खनन पर क़रीब 7 लाख की चालानी कार्यवाही कर मशीन को भी सीज कर दिया गया है।

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

यह भी पढ़ें-संवाद 365 की खबर का असर, बेरीनाग पाॅलीटेक्निक नहीं होगा बंद !

 

 

55371

You may also like