बागेश्वर: केवलानंद कांडपाल को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

September 6, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर के पुडकुनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक केवलानंद कांडपाल को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला है। शिक्षक दिवस के मौके पर आॅनलाइन कांफ्रेस में उन्हें ये सम्मान दिया गया, क्योंकि इस बार कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया इसलिए जिलाधिकारी विनीत कुमार के माध्यम से उन्हें राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

https://youtu.be/u7XTlyXkXZQ

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक केवलानंद काण्डपाल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई और शुभाकामनायें दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक केवलानंद काण्डपाल द्वारा विद्यालय के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालय छोड़ चुकी छात्राओं को फिर से स्कूल लाने में सराहनीय काम किया गया उसी का नतीजा है कि अब स्कूल में छात्राओं का ड्राॅपआउट शून्य हो गया है।

वहीं कलक्ट्रेट सभागार में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को डीएम विनीत कुमार की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए सीएम रावत

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

53946

You may also like