बागेश्वर: कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ्तार, जिले में 34 नए मामले

September 11, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: कोरोना वायरस के मामले देशभर में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, तो वहीं उत्तराखंड में कोरोना अपनी रफ्तार को बरकरार रखे हुए है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। बागेश्वर में पिछले 36 घंटों के भीतर 34 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है।

सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में बारह हजार दो सौ पंद्रह लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिले में अब तक कुल 360 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। जिनमे से वर्तमान में 86 केस एक्टिव हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 36 घण्टों के भीतर जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, और चिंता की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर मामले स्थानीय हैं।

साथ ही सीएमओ बीडी जोशी ने ये भी बताया कि बताया कि स्वास्थ विभाग सतर्कता बरतते हुए नगर पालिका के साथ मिल कर जिन वार्डों में संक्रमित मिल रहे हैं, वहां पर अन्य लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग करेगी, ताकि संक्रमण को तेजी से फैलने से रोक जा सके। वहीं उन्होंने सभी से आग्रह किया है, कि जो भी व्यक्ति संक्रमितों के सम्पर्क में आये हैं वे आगे आकर स्वयं अपनी जांच करवाने में सहयोग करें।

बागेश्वर के साथ साथ प्रदेश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने भी बड़ी चुनौती है प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब ज्यादा सैंपलों की जांच पर भी फोकस कर रहा है। ताकि समय रहते कोरोना को ट्रैक किया जा सके जिससे की संक्रमण कम हो।

https://youtu.be/fpfkd-Ihp-Y

यह खबर भी पढ़ें-बदायूं: अपराधी को घर लेने पहुंची पुलिस, मौके से फरार हुआ अपराधी

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

54165

You may also like