बागेश्वर: लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर जारी है पुलिस की कार्रवाई

May 14, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में लॉकडाउन के दौरान ज़िले की पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस एक्ट के तहत 570 व एमवी एक्ट में 915 चालान किए।  जबकि मास्क न पहनने पर 670 तथा सोशल डिस्टेंस का पालन न कराने पर 60 दुकानदारों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने व अवैध रूप से जनपद में प्रवेश करने पर 127 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने बताया कि वर्तमान में हम ग्रीन जोन में सुरक्षित हैं। जनपद को लगातार आगे भी ऐसे ही ग्रीन जोन बनाये रखने के लिए समस्त जनपद वासियों का सहयोग अपेक्षित है। जो लोग अन्य राज्यों से प्रवासी जिले में प्रवेश कर गए है। उन सभी के मोबाईल नम्बर र्सिवलांस टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=F_iV-H9r9a8&t=2s

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: कोरोना वायरस पर निगरानी समिति की बैठक… होम क्वारंटीन का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला… बाहर घूमने पर टोका तो कर दी मारपीट

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

49754

You may also like