बागेश्वर पुलिस ने पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी को किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

January 10, 2019 | samvaad365

बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी समेत अन्य दो को फर्जी तरीके से पीआरडी जवानों की ड्यूटी दर्शाकर उनके वेतन को स्वयं निकालकर सरकारी धन का गबन करने के आरोप में धारा 409/420 तथा 120 बी के तहत अल्मोड़ा से उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

दोनों अभियुक्तों पर जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित संयुक्त जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुल 3,50साढ़े  तीन लाख  रुपये से ज्यादा सरकारी पैसे के गबन का अरोप पर एफआईआर दर्ज की गई थी। कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर लगाए गए आरोपों के संबंध में गहन विवेचना कर साक्ष्य संकलन कर वांछित चल रहे अभियुक्त जीवनलाल आर्या तथा अनुज कुमार आर्या को अल्मोड़ा स्थित आवास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी  के बाद चौदह दिन की रिमांड पर  अल्मोड़ा जेल भेजा  गया है।

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा में ऑपरेशन कायाकल्प की टीम ने लिया अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर में पानी के बिल का विरोध, लोगों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

29791

You may also like