बागेश्वर पुलिस ने वाहन को आग लगाने और बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

December 24, 2022 | samvaad365

कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम ने किया एक टैक्सी वाहन को आग लगाने व बाइक चोरी करने वाले दो अभियूक्तो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस उपाधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता की.

उन्होंने बताया कार मालिक और डायल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 23दिसंबर की रात्रि में ग्राम खोली अमतोड़ा के पास एक वाहन कार ऑल्टो सं0UK02-TA-0720 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त किया गया है तथा कार के साथ खड़ी एक स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। इसी दौरान स्थानीय निवासी  द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.12.22 की रात्रि में उनकी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर सं0 UK02-A-0459* को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है । एक ही रात्रि में उपरोक्त घटनाएँ घटित होने से क्षेत्र में दहसत का माहोल उत्पन्न हो गया था । अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर वादी गणों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा  सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 24 घण्टे के अन्तराल में सुरागरसी पतारसी  करते हुए मुखबिर की सूचना पर इस घटना की वारदात के आरोपियों  को जिलामुख्यालय में कौसानी राजमार्ग पर खोली गाँव बागेश्वर के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगणों की निशानदेही पर झिरौली थाने के पास NH 309 A राजमार्ग FCI गोदाम  के पास से चोरी गई मोटर साईकिल  बरामद कर उपरोक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण किया गया । दोंनो को जिला न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

ये भी पढ़ें :  पिथौरागढ़- बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन बांट रहा कंबल और कर रहा अलाव की व्यवस्था

84278

You may also like