बागेश्वर: नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान Whatsapp No. भी जारी

November 6, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में पुलिस ने नशाखोरी रोकने के अभियान के तहत पोस्टर लांच किया साथ ही एक Whatsapp No. 8979549222 भी जारी किया गया जिसका उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लोगों को अभियान से जोड़ना है. कोतवाली में विधायक और पुलिस अधीक्षक ने मिलकर नशाखोरी अभियान के खिलाफ मुहिम तेज करने के लिए पोस्टर का लोकार्पण किया. पोस्टर के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें. पोस्टर लांच करते हुए विधायक ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नशाखोरी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है पुलिस के इस अभियान में हमेशा सहयोग किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पहाड़ में लगातार चरस, स्मैक, गांजा, अफीम और अवैध तरीके से शराब का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में हर जगह ऐसे मामले सामने आ रहे है जो बेहद खतरनाक है. मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जो Whatsapp no. जारी किया गया है वह नंबर मेरे पास रहेगा. किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो वह सूचना दे सकता है. उसका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-पौड़ी: मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निजी स्कूलों ने खोला मोर्चा

 

55672

You may also like