बागेश्वरः साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरयू नदी में राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू

September 27, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में सरयू नदी की तेज लहरों में युवक-युवतियों का छह दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बागेश्वर जिले में साहसिक पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. यहां पैराग्लाइडिग, रॉक क्लाइंबिग, माउंटेन बाइकिंग आदि के डेस्टिनेशन खोजे गए हैं. प्रशिक्षण में 30 युवक और युवतियां भाग ले रही हैं.

पर्यटन विभाग के माध्यम से संचालित कुमाऊं मंडल विकास निगम के अग्निकुंड के पास 6 दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ है. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. कुमाउं मंडल विकास निगम के साहसिक खेल अधिकारी दिनेश गुरुरानी ने कहा कि कई लोग साहसिक पर्यटन से जुड़कर स्वरोजगार कर रहे हैं. पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर में कई जगहों पर साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य हो रहे हैं. इन खेलों का उद्देश्य पर्यटकों को जोड़ना है. ताकि पर्यटन इन गतिविधियों में शामिल हो और यहां की आमदनी भी बढ़े. आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर SSB में पासिंग आउट परेड… देश को मिले 82 जवान

 

41914

You may also like