बागेश्वर: जिले में खुले रेस्टोरेंट… अब भी नहीं खोला गया बागनाथ मंदिर

June 9, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लेकिन अब केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है। छूट के तहत ज्यादातर हिस्सों में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां आदि खोले जाएंगे। बागेश्वर में  विश्व प्रसिद्ध बाबा बागनाथ मंदिरों के कपाट तो बंद रहे लेकिन रेस्टोरेंट खुल गए। वहीं ज़िले में अब हर रोज कोरोना पोजेटिव मामले सामने आ रहे है।  सोमवार को 2 नए मामले आए। इससे पहले बीते हुए हफ्ते में एक दर्जन कोरोना पोजेटिव मामले सामने आए, सोमवार से ही बागेश्वर में रेस्टोंरेंट की दुकानों को सेनेटाइजेशन कर खोल लिए। नियम के मुताबिक मुख्य द्वार में हाथ धोने व सेनेटाइजेशन के बाद ही रेस्टोंरेंट में ग्राहक प्रवेश कर पाएगा। इसके सांथ ही रेस्टोरेंट संचालकों को अपने यहां आने वाले हर ग्राहक का रिकॉर्ड रखना जरूरी होगा।

वहीं बागेश्वर का मुख्य ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर आज दर्शनार्थ के लिए नहीं खुला। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की आपसी बैठक के बाद ही मंदिर खोलने या ना खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 26 हजार से ज्यादा प्रवासी पहुंच चुके हैं, जिनमें से साढ़े चौबीस हजार प्रवासियों को होम क्वारटिंन तथा 940 लोगों को संस्थागत क्वारंटिन किया गया है। अब ज़िले में संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है जिसमें 18 एक्टिव मरीज़ों की संख्या है और 17 मरीज़ ठीक होकर कोविड अस्पताल बागेश्वर से डिस्चार्ज होचुके है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: कोविड-19 के डबलिंग रेट और रिकवरी रेट में लगातार सुधार : मुख्य सचिव

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

50652

You may also like