बागेश्वर: कोरोना के संदिग्ध को आब्जर्वेशन में रखा गया… कतर से लौटा था युवक

March 21, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में कतर से लौटे युवक को कोरोना वायरस जैसे लक्षण होने से बागेश्वर में एक बार फ़िर से हड़कंप मचा. स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मामला आते ही आपात बैठक बुलाई. युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. कतर से वापस मार्च 14 को लौटे गरुड़  तहसील के जेंसर निवासी एक युवक को सर्दी-जुकाम होने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ गया. जहां से उसे डॉक्टरों ने संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक को एम्बुलेंस से ज़िला  अस्पताल चेकअप के लिए लाया गया. सीएमओ भगत सिंह रावत ने बताया कि युवक विदेश से आया है. जिस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से युवक को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: नकली व्हाइट सीमेंट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: सीएम ने किया म्यूजियम का शिलान्यास

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

47928

You may also like