बागेश्वर : बागनाथ मन्दिर के समीप सरयू नदी में निर्माणाधीन पुल सवालों के घेरे में, तैयार होने से पहले ही झुका पुल

June 23, 2021 | samvaad365

बागेश्वर : सरयू संगम तट पर भगवान शिव की मूर्ति के निकट से सरयू नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है। 70 मीटर स्पान का यह पुल नुमाईशखेत के पास विकासभवन रोड पर जाकर मिलता है। उत्तरायणी मेले में नुमाईसखेत मैदान तक जाने के लिए लोगों को सरयू नदी का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका हर साल उत्तरायणी मेले के दौरान नदी पार करने के लिए एक लोहे का अस्थायी पुल तैयार करती है। जिसे मेला समाप्त होने के बाद हटा लिया जाता है। लंबे समय से इस समस्या के समाधान के लिए सरयू बगड़ से नुमाईसखेत तक जाने के लिए एक स्थायी पुल बनाने की मांग की जा रही थी। बागेश्वर विधायक  ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनहित में पुल का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा। प्रस्ताव पास होने के उपरांत पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग पुल बनाने का कार्य कर रही है। संस्था की लापरवाही से पुल तैयार होने से पहले ही एक ओर झुक गया है। वही ईई लोनिवि ने बताया कि बैरिंग फिट करते समय पुल एक छोर झुक गया है। पुल का मुआयना कर लिया गया है। चैन पुलिंग से झुके हिस्से को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंसीएम रावत ने किया यूपीईएस में ‘स्कूल फॉर लाइफ’ की सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का वर्चुअल शुभारम्भ

62970

You may also like