बागेश्वरः सड़क पहुंच गई जंगल…. कैसे होगा मंगल..? 

May 14, 2019 | samvaad365

बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक में झड़कोट.सुंदिल.जुनायल मोटर मार्ग जंगल से बनने पर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है. नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी का घेराव किया और सड़क को गांव के बीच से बनाने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.  ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत उनके गांव को बामुश्किल सड़क स्वीकृत हुई है. जिसके लिए ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष और इंतजार किया है. लेकिन सड़क का निर्माण गांव से हटकर करीब डेढ़ किमी दूर जंगल से किया जा रहा है. जिससे गांव का एक परिवार भी लाभान्वित नहीं हो पा रहा है. गांव के लोग अपनी भूमि देने को भी तैयार हैं.

विभाग के कई चक्कर काट चुके हैं लेकिन वहां से सिर्फ मौखिक आश्वासन मिल रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क गांव की सुविधा के लिए बनाई जा रही है लेकिन उसका लाभ नहीं मिलेगा. अब इस मामले पर अपर जिला अधिकारी का कहना है कि सर्वे अनुसार सड़क का निर्माण हो रहा है या नहीं इसकी जाँच की जाएगी सर्वे रिपोर्ट अनुसार आगे अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

बहरहाल भले ही सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही हो. लेकिन भला ऐसी सड़क का भी क्या करना जिससे लोगों को लाभ न मिले.

बागेश्वर/ हिमांशु गढ़िया

यह खबर भी पढ़ें-एक तरफ गर्मी से राहत… तो दूसरी तरफ पहाड़ी भालू और मोनाल का दीदार… ये है बद्रीनाथ यात्रा

37562

You may also like