बाजपुर: मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का छापा

June 11, 2021 | samvaad365

बाजपुर में एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोराहा रोड स्थित जीवनदीप अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल प्रबंधन से दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ शिकायतों को सही बताया है। बता दें कि बाजपुर के एक व्यक्ति ने बीते कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर जीवनदीप अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चलाने की शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मामले की जांच के लिए एक टीम को रवाना किया। जिसके चलते डॉ मधु माथुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम जीवनदीप अस्पताल पहुंची। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की और अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की। वही इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए। जिसके चलते डॉ मधु माथुर ने अस्पताल प्रबंधन को दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही है। वहीं इस दौरान डॉ मधु माथुर ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा अस्पताल को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाने और विशेषज्ञों के बिना ऑपरेशन और डिलीवरी करने की शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि कुछ शिकायतों में सच्चाई सामने आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तावेज प्रस्तुत होने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

(संवाद365,अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें–  पौड़ी: चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत गुलदार के हमले में महिला की मौत

62507

You may also like