बाजपुर: मनरेगा के जेई पर ग्राम प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप

June 29, 2022 | samvaad365

बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद के ग्राम प्रधान महेश राठौर ने प्रेस वार्ता करते हुए ब्लॉक के अधिकारियों पर मिलीभगत से मनरेगा के जेई मोहम्मद शाकिर को ब्लॉक में नियुक्त करने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्राम प्रधान ने मामले की जांच जिलाधिकारी से करवाने और जल्द ही मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की भी बात कही है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद के ग्राम प्रधान महेश राठौर द्वारा लगातार मनरेगा के जेई मोहम्मद शाकिर पर अवैध वसूली करने समेत कई आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम प्रधान महेश राठौर ने ब्लॉक कार्यालय से मोहम्मद शाकिर के खिलाफ 5 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी वही सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान महेश राठौर ने प्रेस वार्ता कर ब्लॉक के अधिकारियों पर मिलीभगत से मनरेगा के जेई मोहम्मद शाकिर को नियुक्ति देने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्राम प्रधान महेश राठौर ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को नियुक्ति देने से पूर्व राष्ट्रीय अखबार में विज्ञप्ति कार्यालय द्वारा निकलवाई जाती है, लेकिन जेई शाकिर अली को नियुक्त करने से पूर्व विभाग के द्वारा कोई विज्ञप्ति नहीं निकाली गई और फर्जी तरीके से नियुक्त कर दिया गया। साथ ही उन्होंने ब्लॉक कार्यालय द्वारा सूचना के अधिकार से जेई मोहम्मद शाकिर की नियुक्ति को लेकर उपलब्ध कराई गई आदेश की छाया प्रति पर फर्जी होने का संदेह व्यक्त किया और इसकी जांच जिलाधिकारी से करवाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने घोटाले को लेकर जल्द ही हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की भी बात कही।

संवाद 365, अज़हर मलिक

यह भी पढ़ें- कॉर्बेट में दिखे 50 के करीब घड़ियाल के नवजात, वन्यजीव प्रेमियों में भी खुशी की लहर

 

77767

You may also like