यात्रा सीजन पर हरिद्वार में आफत बन रहे हैं भिखारी ..!

May 19, 2019 | samvaad365

चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है लेकिन देवभूमि के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार में हरकीपौडी की सूरत बिगडी हुई है. घाटों और मंदिरों की सीढियों पर बैठे भिखारी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को तो परेशान कर ही रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी बडी मुसीबत बने हुए हैं. अनुमान के मुताबिक हरिद्वार में इन भिखारियों की संख्या करीब 750 है. उत्तराखंड हाईकोर्ट भी भिखारियों की हटाने के लिए कई बार आदेश दे चुकी है लेकिन बावजूद इसके हरकीपौडी को भिखारियों के मुक्त करना पुलिस के बस की बात नहीं है.

विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरिद्वार में तीर्थ यात्री धर्म कर्म करने आते हैं लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र में अक्सर देखा जाता है कि जब कोई तीर्थ यात्री भिखारियों को दान देता है तो यात्रियों को भिखारी बुरी तरह घेर लेते है. यात्री को उनसे पीछा छुड़ा पाना भारी पड़ जाता है.

उधर पुलिस की माने तो भिक्षुक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है लेकिन श्रद्धालू भी इन भिखारियों को बढावा देते है. इस संबध में कई स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है. पुलिस इन भिखारियों का सत्यापन करने का भी दावा कर रही है.

महत्वपूर्ण स्नानपर्वों और वीआईपी आगमन के पूर्व हरकी पैड़ी पर भिखारियों को पकड़ने का अभियान चलाया जाता है. इन्हें पकड़ के भिक्षुकग्रह भेजा जाता है लेकिन स्थाई व्यवस्था ना होने के कारण भिखारी वापस आ जाते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है.

हरिद्वार/नरेश तोमर

यह खबर भी पढ़ें- VIDEO: ये लीजिए आ गया प्रीतम भरतवाण का नयां गीत ..

यह खबर भी पढ़ें- ध्यान गुफा में मोदी की जीत साधना…!

37700

You may also like