बेलेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपजिलाधिकारी घनसाली ने किया निरीक्षण

June 29, 2022 | samvaad365

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में उपजिलाधिकारी घनसाली ने किया निरीक्षण । साढ़े 4 घण्टे तक के निरीक्षण में अस्पताल को खंगाला गया।

सामुदायिक स्वाथ्यय केंद्र बेलेश्वर पीपीपी मोड़ पर संचालित है ।जबतब इस अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को लेकर आमजन अपना विरोध जताते चले आ रहे है। मुख्य समस्या इस अस्पताल की आजतक यह रही कि यह अस्पताल प्रबंधन आमजन मानस के बीच अपना विश्वास आजतक कायम ना कर पाया। लिहाजा साफ है कि लोगों को इस अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ से लोगो में खासा नाराजगी है और अस्पताल की स्वस्थ्य सेवाओ को लेकर अविश्वास का माहौल बना हुआ है जिसको लेकर कई मौकों पर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है।
हाल ही में छतियारा केपार्स मोटर मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना के दिन इस अस्पताल में लोगों ने काफी नारजगी जताई थी जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा जल्द ही निरीक्षण के भरोसा मीडिया के द्वारा दिया गया था।

आज इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी घनसाली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में निरीक्षण किया गया। उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को देखने के लिए और लोगों की शिकायतों की जांच पर पहुंचे उपजिलाधिकारी घनसाली । उनके साथ डॉ श्याम विजय भी उपस्थित थे साथ ही जौलीग्रांट द्वारा संचालित इस अस्पताल के डॉक्टर और एडमिन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे ।
उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा पहले एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें कई तरह की बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन से कई तरह की जानकारियां मांगी गई।
उन्होंने सीएससी से जुड़े तमाम बिंदुओं पर अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांगी जिस पर वह कई मामलों में उप जिलाधिकारी घनसाली को संतुष्ट करते नहीं दिखाई दिए। उपरोक्त समीक्षा बैठक के बाद उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा प्रत्येक वार्ड तथा अन्य कमरों की और अन्य उपकरणों की जांच की गई तथा भर्ती मरीजों से भी बात की गई ।

उन्होंने मरीजो को दिए जाने वाले खाने को लेकर भी सवाल उठाए और डाइट चार्ट लगाने के निर्देश दिए। वही उन्होंने अस्पताल के कैंटीन संचालक को पोषण युक्त अच्छा भोजन वह भी सलाद के साथ देने के निर्देश दिए। वही जब मामला दवाइयों से संबंधित आया तो वहां पर दवाईओ के लिए लगाए गए बोर्ड पर भी कई तरह की खामियां देखने को मिली । जहां पर कई दवाइयो की जानकारी नहीं लिखी गयी वा ना ही वह दिखाई जा रही थी। जब इस पर सवाल जवाब किया गया तो उन पर गोल मटोल जवाब दिया जा रहा था कि दवाइयां तो उपलब्ध है लेकिन उनको अपडेट नहीं किया गया है।
उसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक रूम में औचक निरीक्षण किया गया जहां पर उनको दवाइयां से संबंधित रजिस्टरों में कई तरह की खामियां देखने को मिली जिस पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इसे तत्काल रुप से ठीक किया जाए अन्यथा गबन की कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।
यहाँ बताते चले कि इस अस्पताल में एक पब्लिक कमेटी भी बनाई गई है जिसमे कुछ स्थानीय लोगो को रखा गया है लेकिन उनमें से कोई भी मीटिंग में नही पहुँचा था।

जिस पर। मीटिंग में लोगों द्वारा जो वहां पर मौजूद थे उनके द्वारा आपत्ति जताई गई कि ऐसी क्या खास बात है इस कमेटी को अंधेरे में रखा जाता है और जब आज बैठक थी तो आखिर हुए लोग उनमें से कोई भी एक उपस्थित नहीं रहा। यह निश्चित तौर पर एक चौंकाने वाला बिंदु था जिस पर काफी देर की दौर की चर्चा चली और डॉ श्याम विजय ने तब यह साफ किया कि अगर लोग इससे असंतुष्ट हैं तो इसको भंग कर दिया जाता है और दिया जाएगा। वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा कहा गया इस मामले में जनप्रतिनिधियों को लिखा जाएगा ताकि वह स्वयं या उनके प्रतिनिधि यहां पर भागीदारी निभा सके और आमजनता को निष्पक्षता मिले।

उप जिलाधिकारी द्वारा साफ साफ निर्देश दिए गए है और कहा गया है कि दो-तीन दिन के बाद वह फिर इस अस्पताल की समीक्षा बैठक करेंगे और उसके बाद अपनी रिपोर्ट जारी करेंगे । आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि यह निरीक्षण कार्यक्रम 11:30 बजे शुरू हुआ और 4:30 तक चला । जिसमें क्षेत्र के वयोवृद्ध पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास जी ,बेलेश्वर गांव के प्रधान विजय पैन्यूली , पूर्व प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल जी और मीडिया से पत्रकार हर्षमनी उनियाल मौजूद थे।
उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा प्रत्येक पहलुओ की बारीकी से जांच की गई और जहां जहां जरूरत पड़ी उनके द्वारा निर्देशित भी किया गया।

हालांकि समीक्षा बैठक में अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉ एवं अन्य द्वारा बेहतर सेवा की बात का भरोसा दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वाकई अबकी बार कुछ परिवर्तन होगा या यह भी मात्र एक आश्वाशन रह जाएगा।

संवाद 365, हर्षमणि उनियाल

यह भी पढ़ें- फिल्म थोकदार का ट्रेलर, पोस्टर और एक गाना हुआ लांच; नेगी डा, प्रीतम भरतवाण समेत कई हस्तियों ने की सिरकत

 

77773

You may also like