BEO भुवनेश्वर प्रसाद जदली की मेहनत लाई रंग, अर्पित बिष्ट ने किया नवोदय प्रवेश परीक्षा टाॅप, भिलंगना से 12 बच्चों का चयन

July 10, 2022 | samvaad365

हाल में नवोदय विद्यालय आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। समन्वयक तिजेन्द्र सिंह ने बताया दिनांक 6/07/2022 को जारी हुये जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 में विकासखण्ड भिलंगना के रा0प्रा0वि0 से 12छात्रों का चयन हुआ है, जबकि रा0प्रा0वि0पाली से अर्पित विष्ट ने परीक्षा में टाॅप किया है इस विद्यालय से एक अन्य छात्रा कु0 कनिष्का का भी चयन हुआ है। विद्यालय के प्र0अ0 मधुबाला व स0अ0 पारूल चौहान व सकुल समन्वयक रोशन लाल ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की है। समन्वयक पडागली रोशन लाल के विद्यालय से कु0अंशिका का भी चयन इस प्रवेश परीक्षा में हुआ है। वर्ष 2019-20 में इनके विद्यालय की ही कु0 मानसी ने जनपद में टाॅप किया था यह लगातार तीसरा अवसर है जब रा0प्रा0वि0 कांडी तल्ली से छात्रों का चयन हुआ है। स0अ0 मनीषा ढौडियाल व रोशन लाल के सयुंक्त प्रयासों से ही छात्रों का निरतंर नवोदय/विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर हेेतु चयन हुआ है। 30 अप्रैल 2022 को विकासखण्ड भिलंगना के पाॅच परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत 1213 बच्चों में से 791 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 12 बच्चों का चयन हुआ है।

विकासखण्ड भिलंगना से विगत सात वर्षो में जवाहर नवोदय में 60, राजीव नवोदय में 18, हिम ज्योति विद्यालय में 08, विद्याज्ञान बुलंदशहर में 14, सुरेन्द्र राकेश आवसीय विद्यालय में 04 का चयन (कुल 104 छात्र-छात्राओं) हुआ है। जबकि सन् 2022 का सुरेन्द्र राकेश आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रतीक्षारत है। इन परीक्षाओं की तैयारी हेतु विकासखण्ड स्तर पर 8 अभ्यास परीक्षाओं की तैयारी करवायी गयी। जबकि अन्तिम अभ्यास प्रश्न पत्र ‘‘जिज्ञासा ट्रस्ट’’ (रजि0) के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार व उनके सहयोगी टीम पिंकी पंवार, सुनीता रावत व राजेन्द्र रूकमणी के द्वारा सम्पन्न हुयी। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, तृतीय पुरस्कार स्टेशनेरी किट व शिक्षकों/छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गये जिससे मुख्य परीक्षा हेतु छात्रों को बल मिला।

समन्वयक तिजेन्द्र सिंह ने बताया की इस कार्य का समस्त श्रेय खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद और उनकी टीम को जाता है। वर्तमान में पदोन्नति होने के कारण भुवनेश्वर प्रसाद कालसी देहरादून स्थान्तरित हो गये है उनके कार्यो को विकासखण्ड का प्रत्येक अध्यापक व समस्त जनमानस भूल नही पायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने प्रतिभा के धनी अध्यापकों व बच्चों को उनके प्रत्येक कार्यो हेतु सम्मानित किया और अन्य मंचों पर सम्मानित भी करवाया। विकासखण्ड भिलंगना के बच्चों के भविष्य को संवारने में भूतपूर्व ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने भी अपना पूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया। उन्होने बताया कि विकासखण्ड के प्रत्येक अध्यापक और विद्यालय को राजेन्द्र रूकमणी ने समस्त कार्यो में हाईटेक किया। इस कार्य हेतु उनकी जितनी भी सरहाना की जाये कम है। जवाहर नवोदय विद्यालय 2022 कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा अर्पित विष्ट, कनिष्का (रा0प्रा0वि0पाली), साधना (रा0प्रा0वि0सौंला), प्रियांशु रावत(रा0प्रा0वि0कोटी पालूनी), नव्य(रा0प्रा0वि0महड़), कु0 साक्षी (रा0प्रा0वि0धनसानी), आरूषि (रा0प्रा0वि0कफोलगाॅव), कु0 समीक्षा (रा0प्रा0वि0मलेथा),अंशिका (रा0प्रा0वि0कांडी तल्ली),नीरज (रा0प्रा0वि0कोट थाती), शौर्या(रा0प्रा0वि0 कोट गोनगढ),कु ऋतु रा प्रा विद्यालय ज्यूंदाना

संवाद 365, पंकज भट्ट

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले CM धामी, कई विषयों में की चर्चा

78260

You may also like