बेरीनाग: सिर्फ कागजों में बना सीएचसी नहीं मिली सुविधाएं, सीएचसी में डाॅक्टरों की कमी

September 19, 2020 | samvaad365

बेरीनाग: पहाडों में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चल रही है, और लोगों के स्वास्थ्य प्रति सरकार कितनी गंभीर है। इसका एक बानगी बेरीनाग में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देखने को मिल रही है। ये हाल तब है जब स्वास्थ्य जैसा महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास है।

6 साल पूर्व बेरीनाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा की थी। धोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 23 जून 2015 को इसकी अधिसूचना जारी की और डाक्टरों सहित 10 पदों को स्वीकृत कर दिया।तब लोगों को उम्मीद थी कि वहां पर सुविधाएं बढ़ेंगी। लेकिन विडम्बना यह रही की 6 सालों में सिर्फ बोर्ड के अलाव कुछ भी सीएचसी को नहीं मिल पाया। स्वास्थ्य महकमें ने अपने कागजों में सीएचसी तो बना दिया लेकिन यहां पर सीएचसी के नाम पर ना तो यहां पर सुविधा दी ना यहां पर डाक्टर।

कई बार स्थानीय लोगों ने सीएचसी की सुविधा देने की मांग की लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान में इस अस्पताल में बेरीनाग विकास खंड के अलावा गंगोलीहाट, गणाई, कांडा, बागेश्वर, कपकोट, थल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग यहां पर प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आते है। लेकिन यहां पर  सुविधा नही होने के कारण जिला चिकित्सालय और मैदानी क्षेत्रों को जाना पड़ता है। लोगों के अनुसार यहां सिर्फ 10 बेडों का अस्पताल चल रहा है।

जिस तरह से प्रतिदिन मरीजों का भार यहां पर रहता है। उस हालत में तो सरकार को यहां शीघ्र सीएचसी बजट देने के साथ अन्य सुविधाये भी देनी चाहिए। जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के बाद सीएचसी बेरीनाग दूसरे नंबर का स्वास्थ्य केन्द्र है जहां पर प्रतिदिन सबसे अधिक मरीज देखे जाते है।

बेरीनाग का अस्पताल यदि सीएचसी होता तो यहां पर बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, महिला चिकित्सक, चिकित्साधिकारी, आपरेशन, अल्ट्रासाउंड, जैसी सुविधाएं होती जिसके लिए लोगों को मैदानी क्षेत्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

अब देखना होगा की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिर्फ कागजों में समिति रहता है। या सरकार यहां के लोगों को सीएचसी की सुविधा दे पाती है। यदि सरकार को यहां के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति यदि गंभीर होगी तो तभी यहां पर धरातल में सीएचसी की सुविधा मिल पायेगी।

https://youtu.be/jv7mNV_WA0k

यह खबर भी पढ़ें-जोशीमठ: भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने वृक्षारोपण कर मनाया सेवा सप्ताह

संवाद365/प्रदीप माहरा

54465

You may also like