बेरीनाग : सोबन राम पर टूटा दुखो का पहाड़, मुंबई से आई अचानक बेटे की मौत की खबर, परिवार मांग रहा न्याय

August 1, 2021 | samvaad365

बेरीनाग तहसील मुख्यालय से चार किलोमीटर दूरी  गराऊ गांव के सोबन राम पर दुखो का पहाड़ टूटकर थमने का नाम नहीं ले रहा । लगातार तीन साल से परेशानी झेल रहे सोबन राम पहले से ही दुख के बोढ को कम करने में लगे थ कि अचानक आई  बेटे की मौत ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है । दरसल सोबन राम ने अपने बेटे को परिवार का भरण पोषण करने के लिए घर से दूर परदेश में मुंबई शहर दो पैसे कमाने के लिए भेजा ताकि उनका बेचा उनकी ताकत बन सके लेकिन जो पिता खुद आजतक पिथौरागढ़ से बाहर नहीं गया हो उसके लिए मुबंई शहर चांद में जाने के बराबर है । और इसी मुमबई शहर से 17 जुलाई को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेल पुलिस मुंबई के द्वारा सूचना दी गयी की वाजुवाले ब्रीज के  पास उनके 21 वर्षीय बेटे सूरज कुमार का शव  कटा हुआ मिला है। युवा बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार गहरे सदमे में आ गया। मां मुन्नी देवी ने बताया जिस दिन बेटे की मृत्यु की सूचना मिली उससे दो घंटे फोन में माध्यम से लम्बी बात भी हुई थी।बेटे की दुर्घटना में मौत नही हुई है उसकी हत्या की गयी है। उसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसको लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल और सांसद अजय टम्टा को पत्र भेजकर इसकी  उच्च जांच की गुहार लगाई है।

 

वृद्ध सोबन राम पर पिछले तीन वर्षो से लगातार दुखोें का पहाड़ टूट रहा है। तीन वर्ष पूर्व अचानक मकान गिरने के बाद तब से गांव प्राथमिक विद्यालय में शरण लेकर रह रहा है। 5 वर्ष पूर्व बेटी के पति के मृत्यु के बाद वह भी बच्चों के साथ आकर यही पर रह रही है।परिवार का भरण पोषण करने के लिए 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पिता का सहारा बन रहा था।लेकिन उसकी भी मौत के बाद सोबन राम पर दुखों का पहाड़ टूट गया। इस घटना के बाद सोबन राम गहरे सदमें में है। स्थानीय युवा भाजपा नेता दिनेश आर्या ने सोबन राम के घर पहुंचकर उसे सात्वना देने के साथ ही बेटे के मौत की जांच के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने साथ परिवार की मदद करने की बात कही।अब देखना होगा सोबन राम को बेटे की मौत थी या हादसा। सोबन को न्याय मिल पायेगा या नही।

संवाद365, प्रदीप महरा

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले, IAS नितिन भदोरिया,स्वाति भदौरिया,वंदना सिंह,हिमांशु खुराना को मिली नई जिम्मेदारी

 

64426

You may also like